
नैनीताल: जिला मुख्यालय से 19 किलोमीटर दूर हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के स्थापना दिवस पर आयोजित मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने भक्ति और आस्था की बयार बही। पुलिस प्रशासन का अनुमान है कि मेले में सुबह से रात तक करीब डेढ़ लाख भक्त बाबा के दर्शन के बाद प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बने। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध के साथ ही भवाली से कैंची धाम तक जीरो जोन बनाया गया था, जिससे धाम में पहली बार जाम नहीं लगा। भवाली सहित आसपास से हजारों भक्तों ने पैदल भी बाबा के दर पर पहुंचकर पुण्य कमाया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सहित आतंकवाद निरोधी दस्ता, पैरामिलट्री फोर्स सहित छह सौ से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, ड्रोन, सीसीटीवी की निगरानी से मेला क्षेत्र की निगरानी की गई। प्रशासन सहित पुलिस के अनुमान के अनुसार करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।

रविवार सुबह करीब पांच बजे जैसे ही धाम का मुख्य गेट खुलने के साथ ही आस्थावानों को दर्शन का इंतज़ार था। हजारों लोग रात व तड़के से ही लंबी-लंबी लाइन में लगकर बाबा की एक झलक पाने को आतुर थे। भक्त दर्शन कर आगे बढ़ते रहे और लाइन भी लंबी होती चली गई। एसएसपी पीएस मीणा के अनुसार सुबह से रात तक करीब डेढ़ लाख भक्तों ने बाबा के दर्शन कर पुण्य कमाया। दिन चढ़ने के साथ ही भक्तों का उत्साह बढ़ता गया और बाबा के बाबा के दर्शन के बाद मालपुए का प्रसाद पाकर भक्त धन्य हो गए।
श्रीराम व बाबा के जयकारों से गूंजी घाटी
मंदिर ट्रस्ट के प्रदीप साह के अनुसार सुबह 4:45 बजे पूजा, भोग के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। उन्होंने बताया कि हर श्रद्धालु को प्रसाद प्रदान करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के मुख्य गेट में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालु दो कतारों में श्री राम, जयराम, जय जय राम, जय बाबा नीब करौरी के जयकारे के साथ आगे बढ़ते रहे। कतारों में लगे भक्त पूजा-अर्चना करने और बाबा की कृपा प्राप्त करने के लिए उत्सुक नजर आए मंदिर में भजनों की गूंज उनकी आस्था को और बढ़ा रही है। करीब पांच किलोमीटर के दायरे में माहौल पूरी तरह से भक्तिमय नजर आया।
500 स्वयंसेवकों ने संभाली कमान
बाबा नीब करौरी की तपस्थली कैंची धाम भक्तों के जीवन में आध्यात्मिक शांति और सुख-समृद्धि लाने के लिए प्रसिद्ध हैं। देश-विदेश से लोग यहां अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आते हैं। प्रशासन व पुलिस की ओर से इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। सचिव सीएम व कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व आइजी रिधिम अग्रवाल ने मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी पीएन मीणा सुबह से देर शाम तक मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं की मानिटरिंग में डटे रहे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के दर्शन आसानी से हों, इसके लिए पुलिस के साथ ही करीब पांच सौ स्वयं सेवक जुटे रहे।
शटल सेवा में लगे थे 600 वाहन
कैंची धाम में भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इस बार दोपहिया वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। भवाली, हल्द्वानी व नैनीताल से करीब 600 कार व बस शटल सेवा में लगाए गए हैं। भवाली रोड में मंदिर से एक किलोमीटर दूर जबकि गरमपानी मार्ग पर पनी राम ढाबे के पास भी एक किलोमीटर दूर वाहनों को पार्क किया जा रहा है। जिलाधिकारी वंदना ने स्वयं भवाली से शटल सेवा में बैठकर व्यवस्था की हकीकत परखी। एसपी डा. जगदीश चंद्र के अनुसार हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल से करीब छह सौ छोटे-बड़े वाहन शटल सेवा में लगाए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा हुई। दोपहर बाद हल्द्वानी से भवाली सेनिटोरियम तक दोपहिया वाहनों पर हटाई पाबंदी में छूट दी गई।

3 thoughts on “कैंची में बाबा नीब करौरी के दर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था”