
देहरादून, 5 जुलाई 2025: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है। अगले महीने से उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में 81 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट मिलेगी। यह राहत फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत दी जा रही है।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि इस बार उपभोक्ताओं को कुल 112 करोड़ रुपये लौटाए जाएंगे, जिसका सीधा फायदा उनके मासिक बिजली बिल में 81 पैसे प्रति यूनिट तक की कटौती के रूप में दिखेगा।https://kainchinews.in/pakistan-hockey-team-set-to-visit-india-for-asia-cup/
यह छूट यूपीसीएल द्वारा बाजार से कम दरों पर बिजली खरीदने के कारण संभव हुई है। नियामक आयोग द्वारा तय दरों से कम पर बिजली खरीदने पर एफपीपीसीए के तहत यह राशि उपभोक्ताओं को वापस की जाती है। गौरतलब है कि मई माह में भी यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को 89 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट दी थी।
इस फैसले से प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, खासकर ऐसे समय में जब महंगाई एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। यूपीसीएल का यह कदम उपभोक्ताओं के प्रति उसकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।
1 thought on “यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत: बिजली बिल में मिलेगी 81 पैसे प्रति यूनिट की छूट!”