
कौशल्या देवी के बेटे उमंग निर्वाल की शिकायत पर पुलिस ने कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि रॉटविलर नस्ल के कुत्तों को पालना प्रतिबंधित है।https://kainchinews.in/bulandshahr-kabaddi-player-dies-after-dog-bite-missed-rabies-jab/
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उमंग निर्वाल के अनुसार, उनकी माता कौशल्या देवी रोजाना सुबह मंदिर जाती हैं। रविवार को भी जब वह जैद के घर के सामने से गुजरीं, तो दोनों रॉटविलर कुत्ते दीवार फांदकर उन पर झपट पड़े और उन्हें बुरी तरह काट लिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और बमुश्किल कौशल्या देवी को कुत्तों के चंगुल से बचाया। आरोप है कि हमले के दौरान कुत्तों के मालिक ने कोई मदद नहीं की।
देहरादून के राजपुर क्षेत्र में रॉटविलर नस्ल के दो खूंखार कुत्तों ने एक महिला को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। यह घटना रविवार सुबह करीब चार बजे की है, जब किशननगर निवासी कौशल्या देवी मंदिर जा रही थीं। पड़ोसी के पाले हुए इन कुत्तों के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कौशल्या देवी के सिर, हाथ और पैर पर गंभीर घाव आए हैं, जिनमें 200 से अधिक टांके लगे हैं। उनके हाथ की दो हड्डियां भी टूट गई हैं, जिसके लिए डॉक्टरों ने सोमवार को ऑपरेशन करने की बात कही है। कान का ऑपरेशन रविवार को ही किया जा चुका है।
एसएसपी ने आगे बताया कि यह पहली घटना नहीं है जब जैद के इन रॉटविलर कुत्तों ने किसी पर हमला किया हो। ये कुत्ते पहले भी कई लोगों को घायल कर चुके हैं, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जैद से कई बार की थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। अब जैद के खिलाफ लापरवाही और प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पालने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना पालतू जानवरों की सुरक्षा और उनके मालिकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
1 thought on “खतरनाक रॉटविलर का आतंक: देहरादून में महिला पर हमला, 200 टांके लगे, मालिक पर FIR दर्ज”