
सपा ने संजय निषाद को बताया ‘पॉलिटिकल फ्रॉड’, बीजेपी को ‘डूबता जहाज’
समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पर तीखा हमला बोला है। सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने संजय निषाद को “पॉलिटिकल फ्रॉड फादर ऑफ फिशरमैन” करार दिया और उन पर निषाद समाज को धोखा देने का आरोप लगाया।https://kainchinews.in/blood-donation-the-ultimate-service-to-life-sarvesh-pathaks-campaign-ignites-hope/
राजपाल कश्यप ने संजय निषाद को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह सच में निषाद समाज के ‘गॉड फादर’ होते, तो मंत्री बनते ही आरक्षण लागू करा देते। कश्यप ने आरोप लगाया कि जब संजय निषाद सत्ता में नहीं थे, तब आरक्षण की बात करते थे, लेकिन सांसद और मंत्री बनने के बाद इस मुद्दे पर चुप हैं। उन्होंने कहा कि निषाद समाज अब संजय निषाद का साथ छोड़ चुका है।
कश्यप ने संजय निषाद को गोरखपुर में फूलन देवी की मूर्ति स्थापित करने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि जब सपा ने मूर्ति लगाने की कोशिश की थी, तो उन्हें रोक दिया गया था, जबकि फूलन देवी की हत्या उस समय हुई थी, जब केंद्र और प्रदेश दोनों में बीजेपी की सरकार थी।
राजपाल कश्यप ने बीजेपी को “डूबता जहाज” बताते हुए कहा कि जो भी इस जहाज पर सवार होगा, वह डूबेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने निषाद समाज को धोखा दिया है और संजय निषाद इस धोखे को बढ़ावा दे रहे हैं। कश्यप ने दावा किया कि चुनाव नजदीक आते ही संजय निषाद फिर से आरक्षण की बात कर रहे हैं, लेकिन अब समाज उनके झांसे में नहीं आएगा।