
गुरुग्राम। 11 जुलाई 2025: गुरुग्राम के सेक्टर-57 में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav) की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पहले बताया गया था कि पिता अकादमी चलाने से नाराज़ थे, लेकिन अब सामने आया है कि राधिका के पिता दीपक यादव अपनी बेटी की अकादमी और कमाई को लेकर गाँव वालों के ताने से बेहद परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि राधिका एक नेशनल लेवल की खिलाड़ी थीं और उन्होंने कई मेडल भी जीते थे। हालांकि, कुछ महीने पहले कंधे में चोट लगने के कारण उन्हें खेलना छोड़ना पड़ा। खेल छोड़ने के बाद, राधिका ने गाँव वजीराबाद में ही बच्चों को टेनिस सिखाने के लिए अपनी टेनिस अकादमी शुरू की थी।https://www.facebook.com/share/p/19Mki7B6yN/
“अपनी बेटी की कमाई खाता है” – ताने बने हत्या की वजह

पुलिस जाँच में सामने आया है कि राधिका के पिता दीपक इस अकादमी के पूरी तरह खिलाफ थे। राधिका ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन दीपक का कहना था कि जब भी वह गाँव में निकलते हैं, तो गाँव वाले उन्हें ताना मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई खा रहे हैं। इस बात से दीपक काफी मानसिक परेशानी में थे।
इसी मुद्दे को लेकर पिछले करीब 15 दिनों से पिता और बेटी के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। गुरुवार दोपहर जब राधिका किचन में खाना बना रही थीं, तभी गुस्से में आकर दीपक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से राधिका की पीठ में तीन गोलियां मार दीं।
वारदात के समय घर में राधिका का भाई और चाचा कुलदीप भी मौजूद थे। वे तुरंत गंभीर रूप से घायल राधिका को मेरिंगो एशिया अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया और उनकी पिस्टल भी बरामद कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।https://kainchinews.in/gurugram-tragedy-father-arrested-for-murder-of-tennis-player-daughter-over-academy-dispute/
3 thoughts on “राधिका यादव मर्डर केस: टेनिस प्लेयर की हत्या में नया मोड़, पुलिस का बड़ा खुलासा”