
Bigg Boss 19 Update:
सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। जहां कुछ स्टार्स शो का हिस्सा बनने के लिए चर्चा में हैं, वहीं कुछ ने इसके ऑफर को साफ मना कर दिया है। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेजी शाह और मोहसिन खान ने ‘बिग बॉस 19’ के ऑफर को ठुकरा दिया है, जबकि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मीरा देवस्थले इस सीजन के लिए कन्फर्म मानी जा रही हैं।

मोहसिन खान का फिर से ना कहना
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान को इस साल फिर से शो के लिए एप्रोच किया गया था। फैंस को उम्मीद थी कि वो इस बार ‘बिग बॉस’ में नजर आएंगे, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। ऐसा पहली बार नहीं है जब मोहसिन ने इस शो से दूरी बनाई है।
डेजी शाह ने सोशल मीडिया पर लगाई अफवाहों पर ब्रेक
सलमान खान की फिल्म Race 3 में नजर आ चुकीं डेजी शाह ने भी ‘बिग बॉस 19’ में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए साफ कहा कि वो शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हैं — “ना अब, ना शायद कभी!”https://kainchinews.in/parliaments-monsoon-session-from-july-21-8-new-bills-to-be-introduced-presidents-rule-likely-to-continue-in-manipur/
मीरा देवस्थले बन सकती हैं घर की नई कंटेस्टेंट
‘उड़ान’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ जैसे शोज़ से लोकप्रियता हासिल कर चुकीं मीरा देवस्थले का नाम अब कन्फर्म लिस्ट में शामिल हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा ने बिग बॉस 19 का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है और मेकर्स के साथ उनकी मीटिंग्स भी जारी हैं। पिछले साल भी उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन बजट की वजह से बात नहीं बन पाई थी।https://www.instagram.com/p/DMNSRu2yxNy/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
अगर इस बार सब कुछ सही रहा, तो मीरा देवस्थले बिग बॉस हाउस की एक मजबूत कंटेंडर बन सकती हैं।
1 thought on “Bigg Boss 19: मोहसिन खान और डेजी शाह ने ठुकराया शो, मीरा देवस्थले की एंट्री तय!”