
राजस्थान में एक बार फिर बिजली विभाग और नेताओं के रिश्ते सुर्खियों में हैं। राज्य के 29 विधायकों और एक मंत्री पर लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। यह वही जनप्रतिनिधि हैं, जो विधानसभा में खड़े होकर बिजली बजट और सब्सिडी पर लंबी बहसें करते हैं, लेकिन खुद का बिल महीनों से नहीं चुकाया।
⚡ 30 लाख से ज्यादा का बकाया
बिजली विभाग के दस्तावेज़ों के अनुसार, राजस्थान के कुल 30 नेताओं पर करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। इनमें से 16 विधायक बीजेपी के, 9 कांग्रेस के, 2 भारत आदिवासी पार्टी के और 2 निर्दलीय विधायक हैं।

हैरानी की बात यह है कि इन नेताओं में से किसी के भी कनेक्शन काटने की हिम्मत बिजली विभाग नहीं जुटा पाया, न ही इन्हें अब तक कोई नोटिस भेजा गया है।https://kainchinews.in/bigg-boss-19-mohsin-khan-daisy-shah-say-no-meera-deosthale-joins-the-race/
🔌 ऊर्जा मंत्री भी बकायेदार!
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में स्वयं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का नाम भी शामिल है। मंत्री पर भी लाखों रुपये का बिल बकाया है। जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
“नियम सब पर लागू होते हैं, नेताओं को भी छूट मिल सकती है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके सरकारी आवास का बिल अभी ड्यू डेट से पहले है। मगर जब उनसे ये पूछा गया कि एक ही महीने में बिल इतना ज्यादा कैसे हो गया, तो जवाब गोलमोल ही रहा।
क्या आम जनता के लिए ही हैं नियम?

इस खबर के सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिजली विभाग सिर्फ आम जनता के लिए ही सख्त है? आम आदमी का बिल 1 महीने भी बकाया हो तो नोटिस, लाइन काटने की धमकी… और नेताओं पर लाखों का बिल बकाया होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं?
1 thought on “VIP मीटर डाउन? राजस्थान के 29 विधायक और 1 मंत्री पर 30 लाख से ज्यादा का बिजली बिल बकाया!”