
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसको लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। एनडीए के पास संसद में बहुमत है, इसलिए अगला उपराष्ट्रपति तय करने में उसे निर्णायक भूमिका मिलने जा रही है।
धनखड़ के इस्तीफे के बाद भाजपा के रणनीतिकारों ने संभावित उम्मीदवारों पर मंथन शुरू कर दिया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगला उपराष्ट्रपति कोई ऐसा चेहरा हो सकता है जो या तो राज्यपाल रह चुका हो, संगठन में मजबूत पकड़ रखता हो या फिर वर्तमान में केंद्रीय मंत्रीमंडल का हिस्सा हो।https://kainchinews.in/vice-president-jagdeep-dhankhar-resigns-citing-health-reasons-says-serving-india-was-an-honour/
सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार ऐसा चेहरा चुनना चाहेगी जो गैर-विवादित हो, जिससे विपक्ष को भी ज्यादा आपत्ति न हो। बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को भी भाजपा ने 2017 में ऐसे ही समीकरण के तहत चुना था, जब वे केंद्रीय मंत्री थे।
हरिवंश का नाम चर्चा में
जेडीयू के राज्यसभा सांसद और उपसभापति हरिवंश का नाम भी संभावित उम्मीदवारों में देखा जा रहा है। वे 2020 से इस पद पर कार्यरत हैं और केंद्र सरकार का विश्वास उन्हें प्राप्त है। उनका शांत, संतुलित और अनुशासित व्यवहार पार्टी को आकर्षित कर सकता है।
अनुभवी और संतुलित चेहरा खोज रही भाजपा
धनखड़ के कार्यकाल के दौरान विपक्ष के साथ कई बार टकराव की स्थिति बनी, जिसे लेकर भाजपा को भी कुछ मौकों पर असहजता का सामना करना पड़ा। ऐसे में इस बार पार्टी किसी ऐसे नेता को चुन सकती है जो सुलझा हुआ और राजनीतिक रूप से संतुलन साधने में सक्षम हो।
संभावित नामों में ये चेहरे शामिल
राज्यपालों में से तमिलनाडु के आरएन रवि, असम के गुलाब चंद कटारिया, संगठन के अनुभवी नेता ओम माथुर, और केंद्रीय मंत्रिमंडल से अर्जुन राम मेघवाल या प्रह्लाद जोशी जैसे नामों पर भी चर्चा चल रही है। हालांकि भाजपा की अंतिम पसंद कौन होगी, यह कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा।
1 thought on “कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए चेहरे की तलाश तेज”