
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति के चयन को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ब्रिटेन और मालदीव दौरे से लौटने के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि, नामों की अटकलें अभी से जोरों पर हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम चर्चा में है, लेकिन उन्होंने पहले की ही तरह इस संवैधानिक पद को स्वीकार करने में रुचि नहीं दिखाई है। दो बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भूमिका को पार्टी और सरकार दोनों ही अहम मानते हैं, इसलिए उनके लिए उपराष्ट्रपति पद की संभावना लगभग खत्म मानी जा रही है।

इसी तरह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम भी कुछ हलकों में सामने आया है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता इस पर सहमत नहीं दिखते। उनका कार्यकाल समाप्ति की ओर है, लेकिन वे इस समय दो बड़े मंत्रालयों—स्वास्थ्य और रसायन-उर्वरक—की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। ऐसे में उन्हें सरकार से मुक्त कर उपराष्ट्रपति बनाए जाने की संभावना कम ही है।
बिहार से नीतीश कुमार का नाम भी प्रतीकात्मक रूप से चर्चा में आया है, लेकिन एनडीए के मौजूदा समीकरणों को देखते हुए इसकी संभावना नगण्य मानी जा रही है।https://kainchinews.in/who-is-the-next-vice-president-after-jagdeep-dhankhars-resignation-deliberation-on-possible-names-intensifies-in-nda/
इस पूरी चर्चा के बीच आरिफ मोहम्मद खान का नाम तेजी से उभरकर सामने आया है। वे लंबे समय तक सक्रिय राजनीति से दूर रहने के बाद केरल और फिर बिहार के राज्यपाल बने। शाहबानो केस से लेकर तीन तलाक और वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव जैसे मुद्दों पर उनका रुख स्पष्ट और कट्टरपंथ के खिलाफ रहा है। भाजपा और संघ विचारधारा से उनकी वैचारिक समानता और मुखर समर्थन को देखते हुए उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए सबसे अनुकूल माना जा रहा है।
अगर सब कुछ अनुकूल रहा, तो आरिफ मोहम्मद खान मोदी सरकार की पहली पसंद बन सकते हैं।
1 thought on “उपराष्ट्रपति पद की रेस में आरिफ मोहम्मद खान सबसे आगे”