
देश की राजनीति और व्यापार जगत के बीच एक सशक्त सेतु बन चुके Sarvesh Pathak को South Asia Chambers of Commerce का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। यह ऐतिहासिक नियुक्ति नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान की गई। पाठक वर्तमान में भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव हैं और भारत सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पदाधिकारी भी हैं।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष शुक्ला कार्यक्रम की अध्यक्षता करते नज़र आए, वहीं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पीयूष गोयल ने कहा,
“Sarvesh Pathak में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता है। वे कार्यकर्ता और उद्यमी वर्ग दोनों में बेहद लोकप्रिय हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में यह संस्था नई ऊंचाइयों को छुएगी।”
पाठक का फोकस: युवा उद्यमिता, स्टार्टअप्स और अंतरराष्ट्रीय व्यापार
अपने संबोधन में श्री पाठक ने कहा कि उनका उद्देश्य दक्षिण एशियाई देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना, विदेशी व्यापार को गति देना और युवा स्टार्टअप्स को सशक्त बनाना रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे, जहां युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन, नेटवर्किंग और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर मिलेगा।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे #SarveshPathak
सर्वेश पाठक की नियुक्ति के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयाँ देने वालों की बाढ़ आ गई है। #SarveshPathak, #SouthAsiaChambers और #YouthLeadership जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया है।https://kainchinews.in/sarvesh-pathak-honoured-by-world-book-of-records-for-organizing-1-23-lakh-unit-blood-donation-drive/
कौन हैं सर्वेश पाठक?
राजनीति, सामाजिक कार्य और व्यापारिक रणनीति में गहरी समझ रखने वाले सर्वेश पाठक वर्षों से संगठन के विभिन्न दायित्व निभा चुके हैं। उनकी छवि एक युवाओं के प्रेरणास्रोत और नए भारत के सशक्त निर्माणकर्ता के रूप में उभरी है।
कार्यक्रम में शामिल हुए देशभर के प्रतिनिधि
समारोह में देशभर से आए अनेक उद्यमी, युवा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन प्रतिनिधि शामिल हुए। अंत में सभी ने श्री पाठक को नई जिम्मेदारी के लिए बधाइयाँ दीं और उम्मीद जताई कि उनका नेतृत्व दक्षिण एशियाई व्यापार को नई दिशा देगा।
मैं व्यक्तिगत तौर पर भाई सर्वेश पाठक जी को तब से जानता हूं, जब भाई युवाओं समाज की मुखर आवाज बनकर उनके मुद्दे उठाते रहे और वह भी किसी पार्टी के ओदेदार के नाते नहीं अपितु एक समर्थित समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के नाते।
आज जब भाई की उसी निष्ठा ईमानदारी कर्त्तव्यपरायणता का जो उपहार प्रभु श्रीराम जी ने उन्हें दिया है वह तो अभी शुरुवात है…. सर्वेश भाई लव u brthr frm another mother bt 1mom in common हमारी भारत माता 🚩
जय हिन्द 🚩
वन्देमातरम बहुत बहुत बधाई एवं शानदार उज्ज्वल भारत के भविष्य के सपने को पूर्ण करने में आप प्रधान मंत्री जी के अनुज की भांति उस स्वप्न को जल्द ही जीवंत करने में सफल हो उसके लिए एक आपको कोटि कोटि अनंत शुभमंगलकामनाएं
*रोहित बजरंगी*
केंद्र शासित प्रदेश
जम्मू कश्मीर
जम्मू