
हरियाणा, 1 अगस्त 2025 : शहीद उधम सिंह के 85वें शहादत दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री Nayab Saini ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बड़ा ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हिसार जिले के बाड़ा सुलेमान गांव का नाम बदलकर अब ‘उधमपुरा’ रखा जाएगा। यह फैसला शहीद उधम सिंह के बलिदान को स्मरणीय बनाने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से लिया गया है।मुख्यमंत्री सिरसा के गांव संघर सरिस्ता स्थित डेरा बाबा भूम्मण शाह में आयोजित शहीदी महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गुरु दरबार में लंगर ग्रहण किया।https://www.facebook.com/share/p/1CeNUjGhLJ/
कम्युनिटी को मिलीं कई सौगातें
डेरा बाबा भूम्मण शाह चैरीटेबल ट्रस्ट की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कम्बोज समुदाय को कई घोषणाएं
पंचकूला में कम्बोज सभा को प्लॉट आवंटित किया जाएगा।
फतेहाबाद, कैथल और जगाधरी में भी कम्बोज सभा को प्राथमिकता के आधार पर प्लॉट दिए जाएंगे।
बाबा भूम्मण शाह धाम की भूमि पर राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय और अस्पताल की स्थापना पर विचार।
रंगोई नाला निर्माण की मांग की फिजिबिलिटी जांच के बाद कार्यान्वयन की घोषणा।
OBC वर्ग को Class 1 और Class 2 की नौकरियों में आरक्षण देने के मुद्दे पर OBC आयोग को अवगत कराया जाएगा।

शहीदों की स्मृति को किया अमर
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि अम्बाला में 1857 के स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में युद्ध स्मारक का निर्माण जारी है, जो देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलें और देश की अखंडता व विकास में अपनी भूमिका निभाएं।
बाबा ब्रह्मदास और सांसद राहुल कंबोज का संदेश
बाबा भूम्मण शाह ट्रस्ट के प्रमुख बाबा ब्रह्मदास ने युवाओं से नशा मुक्त समाज की दिशा में काम करने और सच्चे देशभक्त बनने का आह्वान किया। वहीं जर्मनी से आए सांसद राहुल कंबोज ने मुख्यमंत्री को जर्मनी आने का न्यौता देते हुए जर्मन भाषा में वक्तव्य दिया और कहा कि जर्मनी में भारतीय समुदाय उनका स्वागत करेगा।https://kainchinews.in/malegaon-blast-case-verdict-all-7-accused-including-sadhvi-pragya-acquitted-after-17-years/
1 thought on “हिसार का बाड़ा सुलेमान गांव अब कहलाएगा ‘उधमपुरा’, CM Nayab Saini ने की घोषणा”