
कैंची न्यूज: छोटे पर्दे का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19 शुरू हो चुका है और पहले ही हफ्ते में घर का माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। शो के दूसरे दिन ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसमें 7 सदस्यों पर घर से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
नॉमिनेशन टास्क: घरवालों ने ही चुने अपने दुश्मन
इस बार नॉमिनेशन का तरीका बेहद दिलचस्प था। बिग बॉस ने घरवालों को खुद ही एक-दूसरे की खामियां बताकर नॉमिनेट करने का मौका दिया। जिस सदस्य का नाम सबसे ज़्यादा बार लिया गया, उसे नॉमिनेट कर दिया गया। इस टास्क के बाद जो 7 नाम सामने आए हैं, वे सभी मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं।
https://www.instagram.com/bb19_daily/reel/DN06zfxWo0-/
ये 7 सदस्य हुए नॉमिनेट:
- गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)
- प्रणीत मोरे (Pranit More)
- नीलम गिरी (Neelam Giri)
- जीशान कादरी (Zeeshan Qadri)
- तान्या मित्तल (Tanya Mittal)
- नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek)
- अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)
इन सभी में सबसे हैरान करने वाला नाम टीवी के जाने-माने एक्टर गौरव खन्ना का है। गौरव को इस सीजन का ‘स्टार फेस’ माना जा रहा है और उनकी तुलना ‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है। ऐसे में उनका पहले ही हफ्ते में नॉमिनेट होना उनके फैंस के लिए चिंता का विषय बन गया है। https://kainchinews.in/bigg-boss-19-salman-khan-hints-at-a-bizarre-new-theme/
क्या सलमान खान बचाएंगे अपने ‘स्टार कंटेस्टेंट’ को?
अब सभी की निगाहें ‘वीकेंड का वार’ पर टिकी हैं, जहां शो के होस्ट सलमान खान इन नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक किसे वोट देकर बचाते हैं और कौन इस हफ्ते घर से बेघर होता है। क्या गौरव खन्ना इस खतरे से बच पाएंगे?
1 thought on “Bigg Boss 19: पहले हफ्ते में ही नॉमिनेशन की तलवार, इन 7 कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन का खतरा!”