
टीम कैंची: Bigg Boss सीजन 19 की शुरुआत हुए करीब एक हफ्ते होने को है। शो अब लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता दिख रहा है। घर वालों के बीच नोक झोक भी पहले दिन से ही शुरु हो चुका है। पहले दिन जिस तरह घर वालों ने मृदुल तिवारी का मजाक बनाया था उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए यह साबित कर दिया कि उनकी गेम किस तरह है। अपने अलग अंदाज में वह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते दिख रहे हैं। पहले नॉमिनेशन के बाद बशीर अली जीशान से यह कहते भी नजर आए कि घर के अंदर रहना है तो सबसे पहले मृदुल को बाहर करना होगा।
https://kainchinews.in/bigg-boss-19-gaurav-khanna-out-of-captaincy-race-kunika-sadanand-loses-trust-in-friends/
Shikha Malhotra करेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
घर में हर बार बीच शो के दौरान कई लोग वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करते हैं लेकिन इस बार गेम की थीम के अनुसार कई ट्विस्ट आने वाले हैं। माना जा रहा है कि अभी घर के अंदर तान्या मित्तल की घर के लोगों से बनती नहीं दिख रही है। इसलिएअब इसमें और तड़का लगाने के लिए शो में जल्द ही एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। माना जा रहा है कि शाह रुख खान स्टारर फैन फिल्म में रिपोर्टर की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा घर के अंदर जाने वाली हैं।

तान्या मित्ल को लेकर कह दी ये बड़ी बात
शिखा ने एक वीडियो में खुद ही बताया कि वह घर के अंदर जाने वाली हैं और वहां वो इस बार तान्या मित्तल का इलाज करेंगी। शिखा ने बताया कि उन्होंने कोविड के दौरान जिस तरह नर्स बनकर लोगों का इलाज किया था उसी तरह बिग बॉस के घर में लोगों का इलाज करूंगी।
तान्या से होगी शिखा की टक्कर
शिखा ने एक चौंकाने वाले बयान में कहा, “तान्या ने इंडस्ट्री की सारी लड़कियों को बोला है कि वह पता नहीं क्या-क्या करती हैं. उनके भजन-कीर्तन और अध्यात्म हम सब ने देख लिए हैं.” शिखा ने कहा कि “भाई, इंस्टाग्राम पर कैमरा खोलकर ब्लाउज-पेटीकोट तो मैंने भी नहीं पहना जो वो करती हैं. कैसी स्पिरिचुअलिटी है, पता नहीं.”