
कैंची न्यूज, लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रणित संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं वन, पर्यावरण एवं जलवायु संवर्धन परिषद भारत सरकार के वाइस चेयरमैन Sarvesh Pathak ने पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी फिल्मों को लेकर एक बड़ा और सख्त बयान जारी किया है। लखनऊ प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि यदि किसी भी रूप में पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने का मौका दिया गया, तो श्रमिक संगठन इसे पूरी तरह से नाकाम कर देंगे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि देशहित और श्रमिक हितों को सर्वोपरि रखकर इस मुद्दे पर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।
https://kainchinews.in/sarvesh-pathak-pledges-support-to-film-workers-promises-to-end-wage-injustice/
“पाकिस्तानियों की एंट्री देश के लिए सांस्कृतिक जहर”
पाठक ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि एक तरफ हमारे देश के जवान सीमा पर अपनी शहादत दे रहे हैं, और दूसरी तरफ पाकिस्तानी कलाकार नाम और पैसा कमाने के लिए भारत आ रहे हैं। उन्होंने इस विरोधाभास को राष्ट्र की अस्मिता और श्रमिकों की आत्मा से जुड़ा हुआ मुद्दा बताया।उन्होंने कहा कि देश और राज्य के कलाकारों को तराशा जाए और उन्हीं को आगे बढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी फिल्मों की भारत में लॉन्चिंग देश की संस्कृति और सुरक्षा दोनों के लिए घातक है। यह केवल फिल्म इंडस्ट्री का मसला नहीं है, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता और श्रमिकों की आत्मा से जुड़ा हुआ है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
श्रमिकों को दी बहिष्कार की शक्ति
सर्वेश पाठक ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान से आने वाले कलाकारों और फिल्मों पर तुरंत पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने उन फिल्म निर्माताओं और आयोजकों पर भी कठोर कार्रवाई की मांग की, जो श्रमिकों की भावनाओं को अनदेखा कर ऐसे कलाकारों को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि फिल्म इंडस्ट्री की असली ताकत उसके श्रमिक हैं, जिनके खून-पसीने से ही सिनेमा की दुनिया चमकती है। उन्होंने कहा, “श्रमिक ही सिनेमा की असली ताकत हैं। जब श्रमिक यह ठान लें कि वे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे, तो किसी निर्माता की हिम्मत नहीं होगी कि वह ऐसे कलाकारों को भारत लाए।”
राष्ट्रवादी आंदोलन की चेतावनी
सर्वेश पाठक ने साफ कहा कि यदि सरकार और इंडस्ट्री ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले दिनों में श्रमिक संगठन सड़क से लेकर सिनेमाघरों तक एक राष्ट्रवादी आंदोलन छेड़ देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यह आंदोलन सिर्फ फिल्म उद्योग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर उस मंच पर उठेगा, जहाँ देश की अस्मिता से खिलवाड़ होता है। उनका यह बयान अब देशभर में चर्चा का विषय बन गया है।
1 thought on “Sarvesh Pathak का पाकिस्तानी कलाकारों को खुली चुनौती, कहा- देश हित में आपको नहीं करेंगे बर्दाश्त”