
कैंची न्यूज, देहरादून: उत्तराखंड में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विरोध प्रदर्शन के पीछे ‘नकल जिहाद’ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व युवाओं को भड़काकर प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- https://kainchinews.in/cleanliness-and-service-mark-cm-dhamis-birthday-in-haldwani/
देहरादून में भाजपा की एक संगठनात्मक कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने नकल माफिया और जिहादी ताकतों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि जब तक इन्हें पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाता, सरकार चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में नकल विरोधी कानून पहले ही लागू हो चुका है, जिससे 25,000 से अधिक पदों पर पारदर्शी भर्तियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस पारदर्शिता से परेशान हैं और युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि IAS या PCS कोई भी अधिकारी कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएगा। उन्होंने कथित जमीन कब्जों का भी जिक्र किया और कहा कि देवभूमि में कोई भी जमीन हड़पने की कोशिश नहीं कर सकता, और सरकार ऐसे हर प्रयास को नाकाम करेगी।
इसके अलावा, सीएम धामी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने मदरसा बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय लिया है, जिसका असर अगले साल से दिखाई देने लगेगा। यह बयान भाजपा की 2027 के ‘मिशन हैट्रिक’ को लेकर आयोजित कार्यशाला में आया, जिसका उद्देश्य बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करना है। इस कार्यशाला में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें बीएल संतोष और दुष्यंत कुमार गौतम भी शामिल थे।
युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री का यह बयान एक नया मोड़ लेकर आया है, और अब देखना यह है कि यह मामला आगे क्या रुख लेता है।
2 thoughts on “UKSSSC पेपर लीक पर CM धामी का कड़ा बयान: ‘नकल जिहाद’ के पीछे जिहादी ताकतों का हाथ”