Bareilly on High Alert: Internet Shut Down for Two Days Amid heightened Security for Dussehra and Friday Prayers
कैंची न्यूज, बरेली: 26 सितंबर को हुए उपद्रव के बाद Bareilly on High Alert है। बरेली जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। आगामी दशहरा त्योहार और इसके बाद जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में चौकसी और बढ़ा दी गई है।
शहर के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने गुरुवार (बृहस्पतिवार) दोपहर 3 बजे से 4 अक्टूबर (शनिवार) दोपहर 3 बजे तक जिले में इंटरनेट सेवा फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। शासन के निर्देश पर बीएसएनएल के जीएम पंकज पोरवाल ने इसकी पुष्टि की है, साथ ही यह भी बताया है कि इस अवधि में लोग एसएमएस (SMS) भी नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:- https://kainchinews.in/googles-new-ai-tool-mixboard-turns-your-ideas-into-reality/
दोबारा इंटरनेट बंद होने की खबर मिलते ही लोगों में खलबली मच गई और सोशल मीडिया पर आदेश की कॉपी वायरल होने लगी।
सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की मुस्तैदी
शहर के हालात फिलहाल पूरी तरह सामान्य हैं और बाजारों में चहल-पहल बनी हुई है। हालांकि, सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं:
- अतिरिक्त पुलिस बल: शहर की स्थिति को देखते हुए, दूसरे जिलों से आए पुलिस बल को 4 अक्टूबर तक बरेली में ही रोक लिया गया है।
- फ्लैग मार्च: एसपी साउथ अंशिका वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगाया।
- विशेष टीमें तैनात: महिला एसओजी की ‘वीरांगना’ यूनिट के साथ महिला क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) की छह टीमें तैनात की गई हैं। हर टीम में 30-35 कर्मी शामिल हैं, जो किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम हैं।
- निगरानी: कंट्रोल रूम से भीड़ की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी जा रही है। जहां भी भीड़ जमा होगी, तुरंत अलर्ट जारी कर संबंधित बल को तैनात किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को हुए बवाल के बाद भी जिले में दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई थी। इस बार दशहरा और जुमे की नमाज को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।