कैंची न्यूज, चंडीगढ़: Haryana कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर मृत पाए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वाई. पूरन कुमार हरियाणा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के पद पर कार्यरत थे।
बेसमेंट में मिली लाश, IAS पत्नी जापान में
https://kainchinews.in/kumari-selja-demands-safe-return-of-haryanvi-youth-trapped-in-russia-ukraine-war-vows-to-raise-issue-in-parliament/
घटना सेक्टर 11 स्थित उनके आवास की है, जहाँ उनका परिवार रहता है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने सोमवार को अपने गनमैन से बंदूक ली थी। आईपीएस अधिकारी ने कथित तौर पर घर के साउंडप्रूफ बेसमेंट में जाकर खुद को गोली मारी, जिसके कारण गोली चलने की आवाज़ बाहर नहीं आ सकी।
काफी देर बाद उनकी बेटी ने बेसमेंट में जाकर देखा, तो उन्हें पूरन कुमार का शव और पास में रिवॉल्वर मिली। बेटी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

घटना के वक्त ADGP पूरन कुमार की पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार, घर पर मौजूद नहीं थीं। वह इस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान की यात्रा पर हैं।
सीनियरिटी को लेकर उठाते रहे थे सवाल
वाई. पूरन कुमार वर्तमान में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात थे और अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे। उनकी आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, एडीजीपी पूरन कुमार अपनी सीनियरिटी को लेकर सिस्टम में सवाल उठाते रहे थे और समय-समय पर गृह मंत्री अनिल विज को भी पत्र लिखते थे। वह हरियाणा में एक टीचर हत्याकांड की जांच से भी जुड़े थे।
पुलिस टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और मामले की गहनता से जाँच की जा रही है।
फेसबुक पर हमें फॉलो करें :- https://www.facebook.com/share/p/172ePyXQeZ/