कैंची न्यूज, मुंबई: सलमान खान के रियलिटी शो ‘BB 19’ में एक महीना पूरा होने के बाद भी रिश्तों का समीकरण लगातार बदल रहा है। घर में स्पष्ट रूप से दो ग्रुप्स पहले से मौजूद हैं, लेकिन अब एक तीसरा ग्रुप बनता हुआ नजर आ रहा है, जिसने घर के माहौल को गरमा दिया है।
नॉमिनेशन के बाद हुए राशन टास्क के दौरान घरवालों को जमीन पर लेटकर इमेज साइन (चित्रों) को रीक्रिएट करना था। हालांकि, यह टास्क केवल राशन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह मन की भड़ास निकालने का जरिया बन गया।
तान्या-मालती ने मोटिवेशनल स्पीकर बन कर दिया घरवालों को आईना
नए प्रोमो के अनुसार, बिग बॉस ने घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाकर ‘बीबी रिट्रीट’ का प्रैक्टिकल एग्जाम देने को कहा। इस दौरान, तान्या मित्तल और मालती चाहर को मोटिवेशनल स्पीकर की भूमिका मिली, जहाँ उन्होंने घरवालों की कमियाँ खुलकर बताईं। https://kainchinews.in/googles-new-ai-tool-mixboard-turns-your-ideas-into-reality/
- तान्या ने अपने दोस्त अमल मलिस को कहा, “तू एक-एक दिन को काटने की तरह जी रहा है।” उन्होंने मृदुल से कहा कि “हम जैसा बनने के चक्कर में तूने अपने आपको खो दिया।” गौरव से वह बोलीं कि “परफेक्ट दिखाने के चक्कर में कोई भी आपसे रिलेट नहीं कर पा रहा है।”
- मालती ने अभिषेक को “सेल्फिश और झूठा” बताया। जब अभिषेक ने पूछा कि वह क्या करे कि लोग उससे न भिड़ें, तो मालती ने जवाब दिया, “तुमसे अगर कोई भिड़ेगा नहीं ना तो तुम जाकर भिड़ोगे।” उन्होंने अशनूर को “जिद्दी और मतलबी” बताया।
सभी की बातें सुनकर एक्टर गौरव ने कहा, “अपनी कुर्सी की पेटियां बांध लें क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है।”
अमल ने नए ग्रुप को कहा ‘बरमूडा ट्रायंगल’
घर के अंदर समीकरण तब और बदले जब नेहल चुडासमा, फरहाना भट्ट और मालती ने मिलकर एक नया ग्रुप बनाने का फैसला किया। काउच पर बैठकर बात करते हुए मालती ने अमल-जीशान के ग्रुप की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह “ऐसे ग्रुप देख-देख के बोर हो जाऊंगी।”
फरहाना ने जोश में आकर कहा कि “एक काम करते हैं, हम तीनों एक नया ग्रुप बनाते हैं। पूरे घर की बैंड बजा देंगे हम लोग।” मालती और नेहल ने भी सहमति जताई कि वे तीनों ओपिनिएटेड हैं।
इस नए गठबंधन को देखकर अमल ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “ये देखो नया बरमूडा ट्रायंगल।” अब देखना यह है कि घर में यह तीसरा ग्रुप क्या असर डालता है और क्या बाकी सदस्य इस चुनौती को स्वीकार करते हैं।
फेसबुक पर पढ़ें:- https://www.facebook.com/share/p/1JT2UwR9KM/