
नई दिल्ली/देहरादून: 19 जुलाई 2025 की सुबह भारत समेत तीन देशों में भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) की जानकारी के अनुसार, भारत में उत्तराखंड के चमोली जिले में सुबह भूकंप का झटका दर्ज किया गया जिसकी तीव्रता 3.3 रही। यह झटका सुबह तड़के 10 किलोमीटर की गहराई में आया। इससे पहले 8 जुलाई को भी उत्तरकाशी में भूकंप दर्ज हुआ था, जिसकी तीव्रता 3.2 थी और गहराई सिर्फ 5 किलोमीटर थी।
म्यांमार में लगातार दूसरे दिन भूकंप
म्यांमार में भी शनिवार तड़के 3:26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.7 रही और इसकी गहराई 105 किलोमीटर बताई गई।
चिंता की बात यह है कि म्यांमार में लगातार दूसरे दिन भूकंप आया है। इससे पहले शुक्रवार को भी 4.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था।https://kainchinews.in/aaps-exit-from-india-alliance-sparks-new-political-equations/
🇦🇫 अफगानिस्तान में दो बार कांपी धरती
अफगानिस्तान में शनिवार तड़के लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
- पहला झटका 1:26 AM पर आया, जिसकी तीव्रता 4.2 थी।
- दूसरा झटका 2:11 AM पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई।
भूकंप के दोहराव से लोगों में दहशत फैल गई है, हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।