टीम कैंची, उत्तराखंड: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली के पास खीर गंगा नदी पर Cloudburst से अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस घटना में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, धराली में स्थित 20 से 25 होटल और होमस्टे बाढ़ की चपेट में आकर बह गए। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है, जिसमें राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और जिला प्रशासन की टीमें युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बचाव टीमें लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। डीएम ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन की वजह से भारतीय सेना के कुछ जवान भी लापता हैं, हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। https://kainchinews.in/uttarakhand-deluge-20-roads-blocked-china-border-cut-off-for-third-day-amid-relentless-rains/
इस भयावह घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें धराली गांव की ओर एक पहाड़ी से पानी की तेज धारा बहते हुए कई घरों को बहा ले जाती दिख रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक पानी का स्तर बढ़ने से स्थानीय बाजार क्षेत्र को भी भारी नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद से ही पुलिस, अग्निशमन विभाग और भारतीय सेना ने राहत अभियान शुरू कर दिया है।