
नई दिल्ली: Pakistan के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के परमाणु हमले से जुड़े गैर-जिम्मेदाराना बयान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी धमकियों से वह डरने वाला नहीं है।
Asim Munir ने अमेरिका में एक पाकिस्तानी प्रवासी सभा में कथित तौर पर कहा था, “हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगे कि हम खत्म हो रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे।”
सरकारी सूत्रों ने इस बयान को ‘बेहद खतरनाक’ बताया है। सूत्रों के अनुसार, मुनीर का यह बयान दर्शाता है कि Pakistan में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं हैं और गलत हाथों में जा सकते हैं। सूत्रों ने यह भी कहा कि जब भी अमेरिका का समर्थन पाकिस्तानी सेना को मिलता है, तो उनका आक्रामक रवैया सामने आ जाता है। इस बार भी मुनीर ने अमेरिका में स्वागत और समर्थन मिलने के बाद खुलेआम यह धमकी दी है।
https://www.facebook.com/share/r/1946EBKyi8/
पाकिस्तान में ‘साइलेंट तख्तापलट’ का डर
सूत्रों ने इस बात की आशंका भी जताई है कि आने वाले समय में Pakistan में ‘साइलेंट’ या खुला सैन्य तख्तापलट हो सकता है। इसका मकसद असीम मुनीर का खुद को देश का राष्ट्रपति बनाना हो सकता है।
https://kainchinews.in/donald-trump-threatens-india-with-heavy-tariffs-over-russia-trade/
परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा
भारत सरकार का मानना है कि पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा है। वहां परमाणु हथियार आतंकियों या गैर-जिम्मेदार तत्वों के हाथ में जा सकते हैं, जिससे क्षेत्र और दुनिया की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। पाकिस्तान में लोकतंत्र की कमजोर स्थिति और सेना के ही असली शक्ति केंद्र होने से यह खतरा और भी बढ़ जाता है।
1 thought on “‘साइलेंट तख्तापलट’ की आशंका के बीच Pakistan के परमाणु धमकी पर भारत का करारा जवाब”