
भारत सरकार ने डिजिटल स्पेस में अश्लीलता पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एकता कपूर के चर्चित ALTT ऐप और ULLU ऐप सहित कुल 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर बैन लगा दिया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स को IT Act 2000 की धारा 67 और 67A तथा भारतीय दंड संहिता (IPC) 2023 की धारा 294 के तहत कानून का उल्लंघन मानते हुए इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिए हैं कि इन सभी प्लेटफॉर्म्स का भारत में एक्सेस तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।https://kainchinews.in/ec-to-delete-51-lakh-voter-names-in-bihar-dead-duplicate-and-migrated-voters-identified-in-sir-2025/
सरकार द्वारा प्रतिबंधित ऐप्स और वेबसाइट्स में ये प्रमुख नाम शामिल हैं:
ALTT, ULLU, Big Shots, Desiflix, Boomex, Navrasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalwa, Wow Entertainment, Look Entertainment, HitPrime, Feneo, ShowX, Soul Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchal App, MoodX, NeonX VIP, Phoogi, MojFlix, Triflix और अन्य।
सरकार का कानूनी आधार क्या है?
- आईटी अधिनियम 2000 की धारा 67 व 67A – इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री प्रसारित करना अपराध है।
- IPC की धारा 294 – अश्लील कृत्य और प्रदर्शन को रोकने के लिए।
- मंत्रालय के अनुसार, ये ऐप्स “vulgar ads, explicit scenes और अश्लील संवादों” के जरिए जनहित व नैतिकता के खिलाफ सामग्री फैला रहे थे।https://www.facebook.com/share/p/172CsyMF1B/
ALTT और ULLU को पड़ा भारी नुकसान
ALTT ऐप पर पहले भी अश्लील वेब सीरीज़ को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। इस बैन से एकता कपूर को ब्रांड, व्यूअरशिप और राजस्व में बड़ा झटका लगा है। दूसरी ओर ULLU ऐप, जो छोटे शहरों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा था, अब पूरी तरह बंद होने की कगार पर है।
2 thoughts on “अश्लील कंटेंट पर सरकार का प्रहार: एकता कपूर का ALTT और उल्लू ऐप समेत 25 डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बैन”