
हरिद्वार। 10 जुलाई 2025: कांवड़ यात्रा के विधिवत आगाज़ से ठीक एक दिन पहले हरिद्वार-रुड़की क्षेत्र में कांवड़ियों के हंगामे की तीन बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। बृहस्पतिवार शाम 6 से 9 बजे के बीच हुए इन अलग-अलग वाकयों में कांवड़ियों ने वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की और घंटों तक सड़कों पर जाम लगाए रखा, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
अलग-अलग स्थानों पर बवाल:
पुलिस के अनुसार, पहला मामला शाम करीब 6 बजे कोर कॉलेज के पास सामने आया, जहां एक कांवड़िये को वाहन ने टक्कर मार दी। इससे आक्रोशित उसके साथियों ने हंगामा शुरू कर दिया और जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति संभाली।https://kainchinews.in/bal-bhawan-hisar-hosts-grand-guru-purnima-festival-with-cultural-and-educational-contests/
इसके कुछ देर बाद पतंजलि के पास कांवड़ियों ने अपनी कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाकर एक कार को रोककर उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। यहां भी काफी हंगामा हुआ।
तीसरा और सबसे बड़ा बवाल दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बेलड़ी गांव के पास हुआ। एक कांवड़िये ने आरोप लगाया कि एक कार चालक ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया और उसकी कांवड़ खंडित कर दी। देखते ही देखते अन्य कांवड़िये जमा हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। उन्होंने ग्रामीणों पर भी कार चालक को भगाने का आरोप लगाया। इस हंगामे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गंगाजल गिरने पर कार पर हमला, तीन कांवड़िए गिरफ्तार:
बहादराबाद थाना क्षेत्र में उस समय और तनाव बढ़ गया, जब एक कार की हल्की टक्कर से एक कांवड़ से गंगाजल गिर गया। इससे गुस्साए कांवड़ यात्रियों ने कार को घेर लिया और लाठी-डंडों व पत्थरों से उस पर हमला कर दिया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर भीषण जाम लग गया।
सूचना मिलते ही सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, थाना प्रभारी नरेश राठौड़ और शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पहले तो पुलिस ने कांवड़ियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने सख्ती बरतते हुए हालात पर काबू पाया। कार चालक मुकेश निवासी शामली को सुरक्षित चौकी भेजा गया।
इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने बताया कि कार चालक की तहरीर पर आरोपी आशु कुमार (निवासी ननौता, सहारनपुर), ऋति (निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी, गंगोह, सहारनपुर) और रवि कुमार (निवासी ग्राम हमजा गढ़, गंगोह, सहारनपुर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
1 thought on “हरिद्वार-रुड़की में कांवड़ियों का उपद्रव: वाहनों में तोड़फोड़, तीन गिरफ्तार”