
कैंची न्यूज, दिल्ली: Operation Sindoor की दहशत अभी भी पाकिस्तान और आतंकवादियों के दिलों में ज़िंदा है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद अब जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक कमांडर ने खुद इस ऑपरेशन में हुए नुकसान को कबूल किया है। एक वायरल वीडियो में जैश कमांडर ने बताया कि कैसे इस ऑपरेशन में आतंकी संगठन के सरगना मसूद अजहर के परिवार के सदस्यों को बहावलपुर में अपनी जान गंवानी पड़ी।
क्या है वायरल वीडियो में?
इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी भारतीय सेना के हमले का दर्द बयां कर रहा है। वीडियो में वह कह रहा है, “आतंकवाद को गले लगाकर हमने इस देश (पाकिस्तान) की सीमाओं की रक्षा की है। हमने दिल्ली, काबुल और कंधार में जंग लड़ी। अपना सब कुछ कुर्बान करने के बाद, 7 मई को मौलाना मसूद अजहर के परिवार को भारतीय सेना ने बहावलपुर में मार गिराया।“
यह भी पढ़ें:- https://kainchinews.in/haryana-police-sunil-kapoor-who-shot-si-commits-suicide-in-dehradun/
बहावलपुर ही क्यों था निशाने पर?
भारतीय सेना ने बहावलपुर को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि यह जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है। लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर, बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह है, जिसे उस्मान-ओ-अली परिसर भी कहते हैं। यह जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी मसूद अजहर इसी जगह से कश्मीर में जिहाद के नाम पर युवाओं को उकसाता है। साल 2000 की शुरुआत में बने जैश-ए-मोहम्मद ने पिछले 20 सालों में भारत में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, पाकिस्तानी मीडिया ने भी बताया था कि मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर कबूला था कि भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे।