
नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार, 21 जुलाई को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए अपने औपचारिक त्यागपत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा कि अब वे अपनी चिकित्सा सलाह का पालन करते हुए स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना चाहते हैं। https://kainchinews.in/vice-president-jagdeep-dhankhar-resigns-citing-health-reasons-says-it-was-an-honour-to-serve-india/
धनखड़ ने अपने त्यागपत्र में लिखा, “मैं संविधान के अनुच्छेद 67(क) के तहत, तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं। चिकित्सा सलाह के अनुसार, मुझे अब स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देनी है।”
74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने अगस्त 2022 में देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था। अपने कार्यकाल में उन्होंने राज्यसभा के सभापति के रूप में संसदीय गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अपने भावुक पत्र में उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद और सांसदों के सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री का सहयोग और समर्थन अत्यंत मूल्यवान रहा। संसद के सदस्यों से जो स्नेह और विश्वास मिला, वह मेरी स्मृतियों में हमेशा रहेगा।”
धनखड़ ने कहा कि भारत की असाधारण आर्थिक प्रगति और वैश्विक मंच पर उसकी बढ़ती भूमिका का साक्षी बनना उनके लिए गर्व की बात रही। उन्होंने लिखा, “हमारे राष्ट्र के इस परिवर्तनकारी युग में सेवा करना मेरे लिए सच्चा सम्मान रहा। इस गरिमामयी पद से विदा लेते हुए मैं भारत की उपलब्धियों पर गर्व करता हूं और इसके उज्ज्वल भविष्य में अटूट विश्वास रखता हूं।”
धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब नए उपराष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है। राष्ट्रपति भवन से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
1 thought on “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रेजिग्नेशन लेटर में क्या लिखा? हूबहू पढ़िए”