
कुरुक्षेत्र: योग दिवस पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने घोषणाओं का आसन कर डाला। कार्कायक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के लिए अलग-अलग 9 घोषणाएं कर दी। इससे हरियाणा के विकास और पंख लगेंगे।
- श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में ‘अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र’ के लिए एक विशाल हॉल का निर्माण किया जाएगा।
- हरियाणा के विश्वविद्यालयों में योग पर शोध को बढ़ावा देने के लिए ‘योग लेखक प्रोत्साहन योजना’ लागू की जाएगी, जिसके तहत हर वर्ष उत्कृष्ट लेखकों को राज्य सम्मान प्रदान किया जाएगा।
- https://kainchinews.in/%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95/
- प्रदेश में 883 योग एवं व्यायामशालाएं खोली गई हैं। इस वित्त वर्ष में प्रदेश में कम से कम 100 नई योग एवं व्यायामशालाएं खोली जाएंगी।
- सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के योग प्रदर्शन का मूल्यांकन क्रेडिट आधारित परीक्षा प्रणाली के रूप में किया जाएगा।
- . योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विषयों को इस वर्ष से आयुष चिकित्सा प्रणाली के अंतर्गत मान्यता दी जाएगी। इन विषयों के चिकित्सकों का राजकीय पंजीकरण भी आरंभ किया जाएगा।
- अब हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में भी योग को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के रूप में लागू किया जाएगा। इसके लिए एक समान योग पाठ्यक्रम शीघ्र ही तैयार कर लिया जाएगा।
- योगासन को खेल रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सुदृढ़ करने के लिए अनुभवी कोचों की नियुक्ति की जाएगी, जो खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित करेंगे। खेल विभाग में 40 योग शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी।
- आज से प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में 5 मिनट का ‘Y-Break’ भी शुरू किया जाएगा ताकि, हमारे कर्मचारी तनावमुक्त रहें।
9
One Earth-One Health’ की परिकल्पना में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि पृथ्वी पर हर जीव का जीवन दूसरे सभी जीवों से जीवन से जुड़ा हुआ है।
दुख की बात है कि पिछले कई दशकों में एंटी बायोटिक के अंधाधुध प्रयोग से लाखों मरीजों के बैक्टीरिया, वायरस, फंगस आदि पर एंटी बायोटिक दवाइयां अब काम नहीं करती हैं। इससे उनकी बिमारियां लंबे समय तक बनी रहती हैं।
इस समस्या से निपटने के लिए हमने एक राज्यस्तरीय Anti Microbial Resistance कार्यबल का गठन किया है। इस कार्यबल की रिपोर्ट आने पर डाक्टरों को इस बारे में पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से अपना कार्य करने की व्यवस्था सरकार खड़ी करेगी। साथ ही, मेरा आप सभी से अनुरोध है कि बिना डाक्टर की सलाह के Anti Biotic दवाइयों का प्रयोग न करें।
1 thought on “YogaDay: योग दिवस पर सीएम का घोषणाओं का ‘नायाब’ आसन”